पूर्व अध्यक्ष,
वेदांत देसिक सेवा संस्थान, त्रिदंडी मठ, दारागंज, प्रयागराज
वेदांत कुटीरम, बद्रीनाथ धाम, जिला चमोली
ये इस मंदिर के पूर्व गुरु थे, इस मंदिर के अधिकांश भक्त उनसे ही मंत्र लिये है। हम हर मंदिर का त्यौहार, कार्यक्रम, पूजा, वंदना, अर्चन आदि इनके निर्देशानुसार ही मनाते हैं।
वर्तमान अध्यक्ष,
वेदांत देसिक सेवा संस्थान, त्रिदंडी मठ, दारागंज, प्रयागराज
वेदांत कुटीरम, बद्रीनाथ धाम, जिला चमोली
ये इस मंदिर के वर्तमान गुरु है, इस मंदिर के अधिकांश भक्त इनसे ही मन्त्र ले रहे है। इस मंदिर के सारे त्योहार, कार्यक्रम, पूजा, वंदना, अर्चना आदि इनके निर्देशानुसार ही मनाया जाता है।
मंदिर निर्माता
श्री बदलु प्रसाद ने इस मंदिर को बनाने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई थी, यह मंदिर सन 1936 के दौरान स्थापित किया गया था। चिलबिला वाशियो के अनुसार, श्री बदलू प्रसाद जी अपने समय में चिलबिला नगर के सबसे धनि और परोपकारी ब्यक्ति माने जाते थे, इन्होने और भी कई मंदिरो के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया था जिसमे से ये इनके घर का पर्सनल मंदिर है।
वर्तमान सेवक
श्री हेमंत कुमार जी जोकि श्री बदलू प्रशाद जी के सुपौत्र है ,इस मंदिर में मौजूदा समय के दौरान अपने भाइयों की मदद से ईस मंदिर में सेवा कर रहे हैं। इस मंदिर के भक्तो के अनुसार श्री हेमन्त कुमार जी पक्के वैष्णव है और भगवान राधा कृष्ण के परम भक्त है।